Earthquake in Bikaner: बीकानेर (Bikaner) में भूकंप के झटके महसूस किये गए.
बीकानेर:
बीकानेर (Bikaner) के शहरी और ग्रामीण इलाके में रविवार सुबह भूकंप के झटके (Bikaner News) महसूस किए गए. मौसम विभाग के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई. सुबह 10.36 बजे जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में धरती कांपी (Earthquake) तो घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि रविवार होने के कारण सरकारी व अन्य कार्यालय बंद थे.
भूकंप (Earthquake in Bikaner) के कारण जान माल के किसी नुकसान का समाचार नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 आंकी गई और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर रहा. जिले के खाजूवाला, छतरगढ़, सतासर, मोतीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं