विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

राजस्थान : प्रतापगढ़ में क्रिसमस से जुड़े आयोजन के दौरान हंगामा, उपद्रवियों ने की तोड़फोड़

उपद्रवियों का आरोप है कि आयोजन के बहाने ये संगठन लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश कर रहे हैं.

राजस्थान : प्रतापगढ़ में क्रिसमस से जुड़े आयोजन के दौरान हंगामा, उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
प्रतापगढ़ में क्रिसमस से जुड़े आयोजन के दौरान हंगामा, उपद्रवियों ने की तोड़फोड़ (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रतापगढ़: राजस्थान के प्रतापगढ़ में बीती रात एक कम्युनिटी सेंटर में क्रिसमस के आयोजन के दौरान हंगामे की खबर है. आयोजन के दौरान जब लोग डिनर के लिए बैठे थे तभी स्थानीय संगठन के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. उपद्रवियों का आरोप है कि आयोजन के बहाने ये संगठन लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश कर रहे हैं.

अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच ने क्रिसमस न मनाने की दी धमकी

इसी बीच बता दें कि अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच ने ईसाई स्कूलों को धमकी दी है. हिंदू जागरण मंच ने कहा हिंदू बच्चों को क्रिसमस मनाने से रखें दूर रखें. ईसाई बच्चों के लिए अलग से क्रिसमस मनाएं.  वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है और सभी जिला पुलिस प्रमुखों को ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है.

VIDEO : अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच का फरमान, हिंदू बच्चों को क्रिसमस से दूर रखें

मालूम हो कि हिन्दू जागरण मंच ने अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों को पत्र जारी करके क्रिसमस नहीं मनाने की हिदायत देते हुए कहा है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो परिणाम के लिये स्कूल ही जिम्मेदार होंगे. बता दें कि पब्लिक स्कूल डेवलपमेंट सोसाइटी तथा पैरेंट्स एसोसिएशन ने मंच के इस फरमान का विरोध करते हुए इसे चिंता का विषय बताया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com