विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

ड्राइवर को धमकाते दिखे सैफ अली खान, बोले- शीशा ऊपर करो नहीं तो पड़ेगी एक...

Blackbuck poaching case में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहेंगे. फैसले से पहले सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो ड्राइवर को धमकाते नजर आ रहे हैं.

ड्राइवर को धमकाते दिखे सैफ अली खान, बोले- शीशा ऊपर करो नहीं तो पड़ेगी एक...
फैसले से पहले सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: Blackbuck poaching case: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लिए आज काफी निर्णायक दिन है. आज फैसला होगा कि सलमान खान को राहत मिलेगी या फिर जेल. जोधपुर की एक अदालत काला हिरण के शिकार के दो दशक पुराने मामले में अभिनेता सलमान खान और अन्य लोगों के खिलाफ आज अपना फैसला सुनायेगी. गौरतलब है कि फैसला सुनाये जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहेंगे. फैसले से पहले सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो ड्राइवर को धमकाते नजर आ रहे हैं. 

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान के लिए अहम दिन, जोधपुर कोर्ट में फैसला आज, 10 बड़ी बातें

सैफ अली खान जोधपुर एयरपोर्ट के बाहर थे. उस वक्त वो गाड़ी में बैठे हुए थे. उसी वक्त रिपोर्ट्स वहां पहुंच गए और काला हिरण मामले पर सवाल पूछने लगे. उस वक्त ड्राइवर की विंडो खुली हुई थी. जिसे देख सैफ अली खान भड़क गए. उन्होंने कहा- ''शीशा ऊपर करो और रिवर्स लो वरना पड़ेगी एक'' ये पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया. उस वक्त सैफ अली खान काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. 

काला हिरण मामला: फैसले से पहले राजस्थान पहुंचे सैफ, सोनाली और तब्बू

देखें वीडियो-
 
बता दें, यह घटना ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्टूबर 1998 का है. सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं.

Black Buck Case: अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान को रहना होगा इतने दिन तक जेल में, जानें सबकुछ

काला हिरण एक लुप्तप्राय प्रजाति है और भारतीय वन्यजीव अधिनियम के अनुसूची 1 के तहत सुरक्षित किया गया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com