मां की बीमारी से तंग आकर छत से दिया था धक्‍का, प्रोफेसर बेटा गिरफ्तार

पिछले साल सितंबर में अपने घर पर अपनी 64 वर्षीय मां की कथित तौर पर छत से धकेलकर हत्या करने के आरोप में राजकोट पुलिस ने एक सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

मां की बीमारी से तंग आकर छत से दिया था धक्‍का, प्रोफेसर बेटा गिरफ्तार

मां की बीमारी से तंग आकर छत से दिया था धक्‍का, प्रोफेसर बेटा गिरफ्तार (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 29 सितंबर को अपनी मां जयश्रीबेन को कथित तौर पर छत से धकेल दिया था
  • मां की बीमारी से परेशान हो गया था संदीप नथवानी
  • शुरुआत में कहा, जयश्री अपना संतुलन खोने के बाद छत से गिर गई थी
राजकोट:

पिछले साल सितंबर में अपने घर पर अपनी 64 वर्षीय मां की कथित तौर पर छत से धकेलकर हत्या करने के आरोप में राजकोट पुलिस ने एक सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

पत्‍नी की हत्‍या के 17 साल पुराने मामले में 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' फेम सुहैब इलियासी को उम्रकैद

पुलिस के मुताबिक, एक स्थानीय फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाने वाले संदीप नथवानी (36) ने 29 सितंबर को अपनी मां जयश्रीबेन को कथित तौर पर छत से धकेल दिया था. वह अपनी मां की बीमारी से परेशान हो गया था.

गुजरात राजकोट के डीसीपी जोन 2 ने बताया कि असिस्‍टेंड प्रोफेसर संदीप नथवानी ने अपनी मां को अर्पाटमेंट की छत पर ले जाकर धक्‍का दिया था ये सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है. 

मां ने ही रची थी अपनी 6 साल की मासूम बच्ची के कत्ल की साजिश

शुरुआत में नथवानी परिवार ने कहा कि जयश्री अपना संतुलन खोने के बाद छत से गिर गई क्योंकि उसको मस्तिष्क से संबंधित कुछ बीमारी थी.

पुलिस ने नथवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.(इनपुट भाषा से)


VIDEO: जुनैद हत्‍याकांड की जांच में कई खामियां
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com