विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

राजस्थान ओलंपिक खेलों के लिए 57 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कबड्डी, टेनिस-बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल सम्मिलित किए गए हैं.

राजस्थान ओलंपिक खेलों के लिए 57 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया

जयपुर: राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से होगा और इसके लिए कुल मिलाकर लगभग 57 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है. सरकार ने इसके आवेदन तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया,' 'फिट राजस्थान-हिट राजस्थान' उद्देश्य के लिए प्रस्तावित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में अभी तक रिकॉर्ड 57 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. आमजन में खेलों के प्रति उत्साह और लगातार मांग को देखते हुए इसकी आवेदन तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है.''

उन्होंने लिखा,'अब कोई भी, किसी भी उम्र का खिलाड़ी पांच अगस्त 2023 से शुरू होने वाले इन खेलों में 25 जुलाई तक पंजीकरण करा सकता है.' लोगों से इस आयोजन के लिए पंजीकरण करवाने की अपील करते हुए गहलोत ने लिखा,'गांव-शहर में खेल का प्रसार करने और स्वस्थ रहने के उद्देश्य से आयोजित करवाए जा रहे इस आयोजन में पंजीकरण कराकर अपनी प्रतिभा को उचित मंच दें.'

वहीं, राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि इन खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी की जाएं. खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कबड्डी, टेनिस-बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल सम्मिलित किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
AFRI ने वैज्ञानिक रिसर्च को लेकर एनजीओ के साथ साइन किया एमओयू, किसानों को होगा फायदा
राजस्थान ओलंपिक खेलों के लिए 57 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया
चित्तौड़गढ़: डंपर में ओवरलोडिंग बजरी को लेकर विवाद, फायरिंग में 4 घायल
Next Article
चित्तौड़गढ़: डंपर में ओवरलोडिंग बजरी को लेकर विवाद, फायरिंग में 4 घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com