
शहनाज गिल की 'होंसला रख' की जबरदस्त कमाई
पंजाबी फिल्म 'होंसला रख' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल और सोनम बाजवा की फिल्म ने 50 दिन में 54 करोड़ रुपये कमाल लिए हैं. इस तरह शहनाज गिल पंजाबी फिल्म फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही है. इस बात की जानकारी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दी है. इस तरह कोरोना वायरस की कई पाबंदियों के बावजूद फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म को अभी तक खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ डेटिंग को लेकर रश्मि देसाई ने किया खुलासा, कहा- हमारे बीच की जर्नी हमारे तक सीमित थी
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड के बर्थडे में गईं शहनाज गिल ने अपने फैन्स को पहली बार बोली ऐसी बात की सुन हैरान रह गए पैपराजी, देखें पूरा Video
अरबाज की gf जॉर्जिया एंड्रियानी को बर्थडे पर शहनाज गिल ने यूं खिलाया केक, बॉन्डिंग देख फैन्स ने कहा- बेस्ट फ्रेंड्स
दिलजीत दोसांझ ने फिल्म कलेक्शन को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'होंसला रख' के सिनेमाघर में 50 दिन पूरा करने का जश्न. सिनेमाघरों में सिर्फ 50 फीसदी ऑक्युपेंसी थी, फिर भी हमने कर दिखाया. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य कई देशों में सिनेमाघर अभी खुले भी नहीं थे. पर शुक्र आप लोग इतना प्यार दे रहो हो.' हालांकि दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और शहनाज गिल की फिल्म 'होंसला रख' अब अमेजन प्राइम वीडियो पर भी है.
दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल और सोनम बाजवा की 'होंसला रख' को अमरजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस बीच खबर आ रही है कि शहनाज गिल बिग बॉस 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में वह अमृतसर में बेसहारा बच्चों से मिलने भी गई थी.
आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से