
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में तहलका मचाने के बाद इन दिनों देश भर में अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंसेज से गरदा उड़ाए हुए हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे दिल्ली में जमकर ठुमक रही थीं. लेकिन हरियाणा की बांकी छोरी का एक और वीडियो आया है, जिसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पंजाबी ढोल पर जमतर हरियाणवी ठुमके लगा रही हैं, और ऑडियंस शोर मचा रहे हैं. सपना चौधरी का डांस स्टेप्स वैसे भी उनके फैन्स के बीच खूब पॉपुलर हैं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये डांस वीडियो नागपुर का बताया जा रहा है और स्टेज पर उनके साथ पंजाबी सिंगर डीप मनी जुगलंबदी करते नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी अपने सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर डांस कर रही हैं, इस हरियाणवी सॉन्ग पर पंजाबी बीट सेट कर रखी हैं और सपना चौधरी अपने देसी ठुमकों से स्टेज पर तहलका मचाए हुए हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने किया कुछ ऐसा काम मम्मी बोलीं- आते ही शुरू...देखें Video
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की लोकप्रियता इन दिनों सातवें आसमान पर है और जब से वे बिग बॉस-11 में हिस्सा लेकर लौटी हैं, पूरे देश में जबरदस्त पहचान कायम कर चुकी हैं. तभी तो सपना चौधरी बिहार से ले लेकर कोलकाता तक खूब शो कर रही हैं. सपना चौधरी के जोरदार डांस वीडियो सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) खूब वायरल भी होते हैं. अब तो सपना चौधरी बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू भी करने जा रही हैं और फैन्स उनकी फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र से कर दी थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं