सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) दोनों ही अपने डांस के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जब दोनों स्टार एक साथ आकर परफॉर्म करें तो नजारा देखने लायक होता है. सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों स्टार भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'ठीक है' (Thik Hai) पर डांस कर रहे हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वैसे भी सोशल मीडिया पर अपने डांस से धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस वीडियो में जमकर धमाल मचा रहे हैं.
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे का YouTube पर कोहराम, बार-बार देखा जा रहा उनका डांस Video
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह गाना साल 2018 के सबसे सुपरहिट सॉन्ग में से एक था. देश भर में उनका यह गाना चर्चित हुआ था. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी कई मौकों पर इस गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस कर चुकी हैं. दोनों के इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) फिल्मों में धूम मचा चुकी सपना चौधरी के इस वीडियो ने गरदा उड़ा दिया है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह वीडियो वायरल हो गया. सपना चौधरी के डांस को देश सहित विदेशों में भी लोग खूब पसंद करते हैं. सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें देश के अलग-अलग हिस्से से डांस परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जा रहा है. हाल ही में सपना चौधरी हाल ही में बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं