हरियाणवी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने धमाकेदार डांस से खूब धूम मचाती हैं. उनका फिर से एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो 'गज भर पानी ले चाली' हरियाणवी सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को उनके फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दो दिन पहले ही पोस्ट किए गए इस वीडियो ने धमाल मचा दिया है. भोजपुरी (Bhojpuri), पंजाबी (Punjabi) और हरियाणवी (Haryanvi) फिल्मों में तहलका मचाने वाली सपना चौधरी का यह डांस वीडियो फैन्स को खूब भा रहा है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने इस डांस वीडियो में पीले सूट में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में उनके डांस स्टेप्स वाकई कमाल के हैं. उनके फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'सुल्फा सररार ठा गया' (Sulfa Sararr Tha Gaya) रिलीज हुआ था. इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था. इस डांस वीडियो को पीएंडएम सपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया था.
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी फिल्मों में तहलका मचाने के बाद बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आई थीं. बिग बॉस में उनकी पारी हंगामाखेज रही थी, और उन्होंने बिग बॉस में जमकर धमाल मचाया था. बिग बॉस से बाहर आने के तुरंत बाद ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा में काम मिल गया. 'बैरी कंगना' में उनका स्पेशल नंबर काफी पॉपुलर रहा. इसके बाद सपना चौधरी ने पंजाबी मूवी में भी स्पेशल सॉन्ग किया. सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं और उनकी पहली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' रही थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं