हरियाणी क्वीन सपना चौधरी ने अपने अंदाज से सभी को दीवाना बना दिया है. कभी सपना का देसी स्टाइल धूम मचाता है तो कभी सपना का वेदिशी गानों पर स्टाइल मारना फैंस को खूब पसंद आता है. सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है यही वजह है कि उनके नए ही नहीं बल्कि पुराने वीडियो भी इंटरनेट पर धमाल मचाते हैं. हाल ही में सपना चौधरी के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो पर फैंस का खास रिस्पांस देखा जा सकता है.
सपना ने गजबन गाने पर किया डांस
सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. सपना जब भी स्टेज पर जाती हैं. लाखों की भीड़ उमड़ कर आ जाती है. सपना का एक झलक डांस देखने के लिए फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में उनके फैन पेज पर एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है जो धूम मचा रहा है. इस वीडियो में वे अपने मोस्ट पॉपुलर गाने 'गजबन' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
फैंस का आया रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी शिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वे अपने मोस्ट पॉपुलर गाने गजबन पर डांस कर रही हैं. अब-जब गाना गजबन हो तो फैंस को भीड़ लगे भी तो क्यों ना. सपना के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप जैसा कोई नहीं. वहीं दूसरे ने लिखा- सुपर से ऊपर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं