पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) का लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. आए दिन यूट्यूब (YouTube) पर कोई न कोई पंजाबी सॉन्ग वायरल होता रहता है. फिर से एक पंजाबी सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. पंजाबी सिंगर वैरी बाथ (Vairry Baath) का 'शिकागो' (Chicago) सॉन्ग लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. इस पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) को यूट्यूब (YouTube) पर 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. किसी गाने को इतना व्यूज मिलना उसकी लोकप्रियता को बताता है. यह गाना यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. गाने का लिरिक्स को वी विशाल ने लिखा है और गाया वैरी बाथ (Vairry Baath) ने है.
Yo Yo Honey Singh ने रैप सॉन्ग से फिर मचाया धमाल, Video देख झूम उठेंगे आप
देखें वीडियो:
पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) 'शिकागो' (Chicago) में ब्लैक वायरस ने म्यूजिक दिया है. अमन भांगू और मयंक गुप्ता ने इस गाने का डायरेक्शन किया है, जबकि परम पशुला प्रोडक्शन के तहत इस गाने को रिलीज किया गया है. 'शिकागो' (Chicago) पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) को लोगो खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने का वीडियो बहुत ही शानदार है. वैसे भी सिंगर वैरी बाथ (Vairry Baath) के गाने यूट्यूब (YouTube) पर खूब पसंद किया जाता है.
दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी सॉन्ग 'गबरू नू' से मचाया धमाल, यूट्यूब पर 48 लाख बार देखा गया Video
पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) का यूट्यूब पर जबरदस्त जलवा देखने को मिलता है. हाल ही में यो यो हनी सिंह ने अपने रैप से यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. हनी सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने रैप वीडियो को शेयर किया था, जिसमें वह बेहद ही हेल्दी दिखाई दे रहे थे. इससे पहले फिल्म 'काला सा काला' एक गाना खूब वायरल हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं