विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

न्यूजीलैंड पुलिस ने ऑकलैंड की सड़कों पर यूं किया भांगड़ा, Video शेयर कर Neeru Bajwa बोलीं- दिन बना दिया...

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने ऑकलैंड की सड़कों पर भांगड़ा कर रही न्यूजीलैंड पुलिस (Newzealand Police Bhangra Video) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं.

न्यूजीलैंड पुलिस ने ऑकलैंड की सड़कों पर यूं किया भांगड़ा, Video शेयर कर Neeru Bajwa बोलीं- दिन बना दिया...
नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने शेयर किया न्यूजीलैंड पुलिस (Newzealand Police) का धमाकेदार वीडियो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड पुलिस ने ऑकलैंड की सड़कों पर किया जबरदस्त अंदाज में भांगड़ा
पुलिस का भांगड़ा देखने के लिए उमड़ी भीड़
नीरू बाजवा ने शेयर किया न्यूजीलैंड पुलिस का वीडियो
नई दिल्ली:

पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं. नीरू बाजवा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. दरअसल, नीरू बाजवा ने ऑकलैंड की सड़कों पर भांगड़ा कर रही न्यूजीलैंड पुलिस (Newzealand Police Bhangra Video) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि इसने मेरा दिन बना दिया.

This made my day ... #shadaa

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa) on

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) द्वारा साझा किये गए वीडियो को इंस्टाग्राम पर 94 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही फैंस भी इस वीडियो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "इसने मेरा दिन बना दिया." बता दें कि वीडियो में न्यूजीलैंड पुलिस (Newzealand Police Bhangra) नीरू बाजवा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'शड़ा' (Shadaa) के गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही है. उनके डांस को देखने के लिए सड़कों पर काफी भीड़ भी उमड़ी हुई दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो साल 2019 के दिवाली सेलिब्रेशन से जुड़ा हुआ है. 

Coming soon

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa) on

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) के इस वीडियो में न्यूजीलैंड पुलिस (Newzealand Police Bhangra) का डांस और उनका अंदाज वाकई देखने लायक है. उनके डांस को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, नीरू बाजवा के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से की थी. नीरू बाजवा टेलीविजन पर भी नजर आ चुकी हैं. वह 2003 में 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' सीरियल में दिखी थीं. इसके बाद वह 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी' और 'गन्स ऐंड रोजेज' जैसी सीरियल्स में भी नजर आई थीं. नीरू बाजवा का सॉन्ग 'लौंग लाची' भी यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: