विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2021

किसानों पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी देख Naseeruddin Shah ने कसा तंज, तो जैजी बी बोले- ये है मर्द...

किसान आंदोलन: बॉलीवुड कलाकार किसानों पर चुप्पी बनाए हुए हैं, जिसे लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने उनपर तंज कसा है. इसे लेकर जैजी बी (Jazzy B) ने भी ट्वीट किया है.

किसानों पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी देख Naseeruddin Shah ने कसा तंज, तो जैजी बी बोले- ये है मर्द...
जैजी बी (Jazzy B) ने की नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की सराहना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसानों पर बॉलीवुड सितारों ने साधी चुप्पी तो नसीरुद्दीन शाह ने कसा तंज
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि क्या खो लोगे ऐसा...
जैजी बी ने की नसीरुद्दीन शाह की तारीफ
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के विरोध में किसान (Kisan Andolan) बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाबी कलाकारों के साथ-साथ हॉलीवुड स्टार्स ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया. लेकिन कुछ बॉलीवुड कलाकार किसानों पर चुप्पी बनाए हुए हैं, जिसे लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने उनपर तंज कसा है. नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं कि उन्हें लगता है कि वह अगर कुछ बोलेंगे तो वह बहुत कुछ खो सकते हैं. उनके इस वीडियो को पंजाब के मशहूर सिंगर जैजी बी (Jazzy B) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

जैजी बी (Jazzy B) द्वारा साझा किये गए इस वीडियोमें नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) कहते हैं, "हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ धुरिंदर लोग हैं, जिन्हें लगता है कि अगर वह कुछ बोलेंगे तो वह बहुत कुछ खो सकते हैं. अरे भाई जब आपने इतना कमा लिया है कि आपकी सात पुश्ते बैठकर उसको खा सकती हैं तो कितना खो लोगे." नसीरुद्दीन शाह के इस वीडियो को शेयर करते हुए जैजी बी ने लिखा, "ये होता है मर्द..." जैजी बी द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही इसे अभी तक करीब 38 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 



बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर जैजी बी (Jazzy B) लगातार किसानों के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा किसानों पर ट्वीट करने को लेकर करारा जवाब भी दिया था. जैजी बी ने अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो. ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com