बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद ही मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर हैं. हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. इसी बीच हिमांशी खुराना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिमांशी (Himanshi Khurana Video) अपने सुपरहिट सॉन्ग 'इक नंबर दी चीज (Ik No Di Cheez)' पर डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के इस वीडियो को विरल भयानी के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में हिमांशी खुराना की अदाएं फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं.
बता दें कि हाल ही में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का 'दस की करां' सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो को अभी तक 52 लाख 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को सिंगर काका ने गाया है. हिमांशी खुराना की पूरे देश में लोकप्रियता उस समय बढ़ी, जब वो बिग बॉस के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचीं. शो में उनकी और आसिम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं