विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

पंजाब जेल ब्रेक : उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं, हम उन्हें पकड़ लेंगे

पंजाब जेल ब्रेक : उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं, हम उन्हें पकड़ लेंगे
पंजाब के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल की फाइल फोटो
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अतिसुरक्षित नाभा जेल तोड़कर खूंखार आतंकवादियों के फरार होने के मामले में रविवार को पुलिस महानिदेशक (जेल) को निलंबित कर दिया और दो अन्य जेल अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने संवाददाताओं को बताया, 'हमने डीजीपी (जेल) को निलंबित कर दिया है और जेल अधीक्षक तथा उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया है.' बादल ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है. हम उन्हें पकड़ लेंगे. एक मुठभेड़ हो चुकी है. इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा.'

हथियारबंद लोगों ने रविवार सुबह नाभा जेल पर हमला कर दिया और 100 से भी अधिक राउंड गोलियां चलाकर दो आतंकवादियों तथा चार खूंखार गैंगस्टर्स को छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब जेल ब्रेक, सुखबीर सिंह बादल, नाभा जेल, Punjab, खालिस्तान, Punjab Jail Break, Sukhbir Badal, Nabha Jail, Khalistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com