विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2023

पंजाब की समृद्ध संस्‍कृति के बारे में बताएंगे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, नई पॉलिसी लेकर आई है सरकार

पंजाब सरकार ने विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर इन्फ्लुएंसरों को इस अनूठी पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है.

पंजाब की समृद्ध संस्‍कृति के बारे में बताएंगे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, नई पॉलिसी लेकर आई है सरकार
दस लाख से अधिक सब्‍सक्राइबर्स वाले इन्फ्लुएंसर को प्रति अभियान अधिकतम 8 लाख रुपये दिये जाएंगे. (प्रतीकात्‍मक)
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) की आप सरकार शनिवार को 'पंजाब इन्फ्लुएंसर एम्पावरमेंट पॉलिसी, 2023' लेकर आई है. इस पॉलिसी का उद्देश्य देश भर में दर्शकों को पंजाब की संस्कृति, विरासत और शासन की पहल से जुड़ी समृद्ध कहानियों को बताने के लिए अपनी क्षमता का उपयोग करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को शामिल करना है. पॉलिसी में सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या के आधार पर इंफ्लूएंसर को पांच श्रेणियों में विभाजित किया है. 

श्रेणी 'ए' के ​​तहत दस लाख से अधिक सब्‍सक्राइबर्स वाले इन्फ्लुएंसर के लिए प्रति अभियान अधिकतम 8 लाख रुपये दिये जाएंगे. वहीं श्रेणी 'बी' के तहत पांच लाख से दस लाख के बीच सब्सक्राइबर वाले इन्फ्लुएंसर के लिए यह राशि 5 लाख रुपये होगी.  'सी' (1 लाख से 5 लाख ग्राहक), 'डी' (50,000 से एक लाख) और 'डी' (10,000 से 50,000) में अधिकतम पुरस्‍कार राशि 3 लाख रुपये होगी. 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि "डिजिटल युग में जहां इन्फ्लुएंसर सार्वजनिक धारणाओं और कहानियों को महत्वपूर्ण रूप से आकार देते हैं, इस नीति का उद्देश्य पंजाब की संस्कृति, विरासत और शासन की पहल की विविध और समृद्ध कहानियों को पूरे भारत के दर्शकों को बताने की उनकी क्षमता का उपयोग करना है."

इसमें कहा गया है कि पंजाब सरकार विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर इन्फ्लुएंसरों को इस अनूठी पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करती है. 

ये भी पढ़ें :

* मणिपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश समेत 16 जजों के तबादले को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
* नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी मुहिम, CM भगवंत मान कल 35000 बच्चों के साथ करेंगे अरदास
* जम्मू-पंजाब समेत 8 जगहों पर ED की छापेमारी, RB एजुकेशनल ट्रस्ट मामले में एक्शन जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com