विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2023

अटारी सीमा पर स्थापित हुआ 418 फुट का देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान तक दिखाई देगा

जानकारी के अनुसार, इस तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है. सबसे अहम बात यह है कि यह तिरंगा पाकिस्तान तक दिखाई देगा. यह पाकिस्तानी ध्वज के सामने 18 फुट ऊंचा है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं.

अटारी सीमा पर स्थापित हुआ 418 फुट का देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान तक दिखाई देगा

भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा अटारी बोर्डर पर स्थापित किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पहल से पंजाब में अटारी सीमा पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज इस 418 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर उसका उद्घाटन किया. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री हरभजन सिंह, सांसद गुरजीत सिंह औजला उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कई तस्वीरें शेयर की हैं. 

देखें ट्वीट

जानकारी के अनुसार, इस तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है. सबसे अहम बात यह है कि यह तिरंगा पाकिस्तान तक दिखाई देगा. यह पाकिस्तानी ध्वज के सामने 18 फुट ऊंचा है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा है- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पहल से पंजाब में अटारी सीमा पर देश का सबसे उँचा तिरंगा स्थापित किया गया है. इस 418 फीट उँचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर उसका उद्घाटन किया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें कई यूज़र्स ने शेयर की हैं. एक यूज़र ने लिखा है- भारत का सम्मान है तिरंगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com