विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

गुरमीत राम रहीम को सजा का ऐलान: सीएम अमरिंदर ने कहा, पंजाब में हालात पूरी तरह सामान्य

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब में हालात पूरी तरह सामान्य हैं.

गुरमीत राम रहीम को सजा का ऐलान: सीएम अमरिंदर ने कहा, पंजाब में हालात पूरी तरह सामान्य
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब में हालात पूरी तरह सामान्य हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सुरक्षा बल किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस हैं. मुख्यमंत्री ने राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद मीडिया से कहा, 'हालात पूरी तरह सामान्य हैं. हमारे सुरक्षा बल चौकन्ना हैं और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने देंगे.'

यह भी पढ़ें: अब इन 4 कानूनी विकल्पों की शरण ले सकते हैं डेरा चीफ

अमरिंदर ने कहा कि वह पंजाब में कानून-व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुए हैं और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से उन्होंने बात भी की है. अमरिंदर ने तत्काल सेना की मदद मुहैया कराए जाने को लेकर केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अदालत का फैसला स्वीकार करना होगा और शांति बहाल होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को जिन जगहों पर हिंसा भड़की थी, उन्होंने उन जगहों का भी दौरा किया और आम नागरिकों तथा मनसा, मौर, बठिंडा, बालुआना और मलोट में तैनात पुलिस बलों से भी मुलाकात की है. उन्होंने कहा, 'मैं प्रशासन, सेना और पुलिस बलों को सर्वश्रेष्ठ पेशेवराना अंदाज में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए बधाई देता हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com