विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने अफसर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने अफसर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
प्रतीकात्मक चित्र
चंडीगढ़: पंजाब सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब राज्य जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के एक अधिकारी को 1.48 लाख रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिरसा के धर्मपुरा में रहने वाले ठेकेदार हरबंस सिंह ने शिकायत की थी कि जल विभाग, मानसा के दो अधिकारी नहर की खुदाई के काम का पैसा जारी करने के बदले 1.48 लाख रुपये की घूस मांग रहे हैं.

इस शिकायत के बाद जाल बिछाया गया और एक अधिकारी को शिकायतकर्ता से 1.48 लाख रुपये की घूस की रकम का चेक लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया. बाद में ब्यूरो के अधिकारियों ने तलाशी अभियान के दौरान आरोपी अधिकारी की ब्रीफकेस से 4 लाख रुपये, उसकी जेब से 31,800 रुपये और घर से 25.61 लाख रुपये के करेंसी नोट जब्त किए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com