 
                                            कैप्टन अमरिंदर सिंह का फाइल फोटो...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        पंजाब कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बादल और केजरीवाल पर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 'गुप्त समझौता' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लांबी विधानसभा सीट पर प्रकाश सिंह बादल की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति के तहत आप ने जरनैल सिंह को उतारा है.
अमरिंदर ने दावा किया, 'यह शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत का मामला है. जरनैल सिंह पूरी तरह से अस्तित्वहीन हैं, जिनका पंजाब में कोई आधार नहीं'. उन्होंने कहा, 'यह देखा जा रहा है कि आगामी चुनाव में सीनियर बादल को निश्चित हार से बचाने के लिए बादल और केजरीवाल में कुछ समझौता हुआ है'. पंजाब कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और आप दोनों आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी आसन्न हार को देखते हुए बेचैन हैं और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने के वास्ते एक-दूसरे की मदद के लिए दोनों में किसी प्रकार का समझौता हुआ है.
सत्ता में आने के चार सप्ताह के भीतर पंजाब से नशीली दवाओं के उन्मूलन का संकल्प जताते हुए सिंह ने ड्रग माफिया को ध्वस्त करने के लिए विशेष कानून लाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा और उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                अमरिंदर ने दावा किया, 'यह शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत का मामला है. जरनैल सिंह पूरी तरह से अस्तित्वहीन हैं, जिनका पंजाब में कोई आधार नहीं'. उन्होंने कहा, 'यह देखा जा रहा है कि आगामी चुनाव में सीनियर बादल को निश्चित हार से बचाने के लिए बादल और केजरीवाल में कुछ समझौता हुआ है'. पंजाब कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और आप दोनों आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी आसन्न हार को देखते हुए बेचैन हैं और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने के वास्ते एक-दूसरे की मदद के लिए दोनों में किसी प्रकार का समझौता हुआ है.
सत्ता में आने के चार सप्ताह के भीतर पंजाब से नशीली दवाओं के उन्मूलन का संकल्प जताते हुए सिंह ने ड्रग माफिया को ध्वस्त करने के लिए विशेष कानून लाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा और उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        पंजाब, पंजाब कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर सिंह, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, Punjab, Punjab Congress, Amrinder Singh, Aam Aadmi Party AAP, Shiromani Akali Dal (SAD)
                            
                        