विज्ञापन
This Article is From May 06, 2025

पंजाब में फिर स्लीपर सेल को जिंदा करने की कोशिश, आतंक फैलाने का जखीरा बरामद, जानें क्या-क्या मिला

पंजाब में चल रही आतंकी गतिविधियों को लेकर पुलिस लगातार एक्टिव है. मंगलवार को ISI को संवेदनशील जानकारी भेजने वाले दो जासूसों को धर दबोचा. अब आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रही सामग्री बरामद की है.

पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता.
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस को आतंक के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता (Punjab Police) मिली है. सोमवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को सेना-एयरफोर्स की जानकारी भेजने वाले दो जासूसों को अमृतसर से धर दबोचा था. आज आतंकवादियों के हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद किया गया है. एसएसओसी अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में जंगली इलाके से आतंकी हार्डवेयर का जखीरा बरामद किया है. ये जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से दी गई है.

ये भी पढ़ें- अमृतसर में जासूसी कांड का खुलासा: ISI से जुड़े दो जासूस गिरफ्तार, सेना की गोपनीय जानकारी करते थे लीक

आतंकवादी हार्डवेयर के इस जखीरे में दो रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), पांच पी-86 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया गया है. आतंकी इस सामग्री के जरिए पंजाब को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रच रहे थे.

पंजाब में ISI की करतूत का खुलासा

शुरुआती जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने के लिए संबंधित आतंकी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही थी.  

अमृतसर से पकड़े गए दो जासूस

बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, दोनों कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थे.

संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे पाकिस्तान

ये जासूस सेना की गतिविधियों, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविरों के स्थान, हवाई अड्डों की तस्वीरों और संवेदनशील आंकड़ों जैसी अहम जानकारियां इकट्ठा करने और उन्हें पाकिस्तान में अपने आकाओं तक पहुंचाने में शामिल थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com