पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने शुक्रवार को राज्य के नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों के कामकाज में कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य सचिव हसन लाल को इस मुद्दे पर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
मोहिंद्रा ने कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर मुद्दा है क्योंकि इन केंद्रों पर जनता के धन का बड़ा हिस्सा खर्च किया जाता है और परिणाम शून्य निकलता है. हाल ही में विधानसभा में पेश की गई कैग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके निष्कर्षों को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम होंगे उनके खिलाफ काननूी तथा आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोहिंद्रा ने कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर मुद्दा है क्योंकि इन केंद्रों पर जनता के धन का बड़ा हिस्सा खर्च किया जाता है और परिणाम शून्य निकलता है. हाल ही में विधानसभा में पेश की गई कैग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके निष्कर्षों को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम होंगे उनके खिलाफ काननूी तथा आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं