विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2017

फसल कर्ज माफी योजना को पंजाब सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी, 10.25 लाख किसानों को फायदा

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस फैसले से 10.25 लाख किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा.

फसल कर्ज माफी योजना को पंजाब सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी, 10.25 लाख किसानों को फायदा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
नई दिल्ली:

पंजाब मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा इस साल जून में राज्य विधानसभा में घोषित फसल ऋण माफी योजना को अधिसूचित करने को आज अपनी मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस फैसले से 10.25 लाख किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा. उन्होंने बताया कि कर्ज माफी योजना के दायरे में आने वाले किसानों की समूची पात्रता रखने वाली ऋण राशि के अलावा सरकार ने एक अप्रैल 2017 से अधिसूचना की तारीख तक बकाया ब्याज को भी अपने नियंत्रण में लेने का फैसला किया है. इससे किसानों को 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

पढ़ें : पंजाब में कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने आत्महत्या की

यह फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में किया गया. बहुप्रतीक्षित घोषणा विपक्ष के कर्ज माफी के वादे को लागू करने में विलंब को लेकर हमला बोलने और राज्य में कई किसानों के आत्महत्या करने के बीच की गई है. किसानों की कर्ज माफी 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से किया गया महत्वपूर्ण चुनावी वादा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
देखिए : विवाह समारोह में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ थिरकते नजर आए फारूक अब्दुल्ला
फसल कर्ज माफी योजना को पंजाब सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी, 10.25 लाख किसानों को फायदा
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Next Article
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com