विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

पंजाब सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ याचिका पर जवाब देने के लिए मांगा वक्त

पंजाब सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ याचिका पर जवाब देने के लिए मांगा वक्त
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के टेलीविजन में कॉमेडी शो में काम करने के खिलाफ एक अधिवक्ता की ओर दायर याचिका पर जवाब देने के लिए वक्त मांगा है. अधिवक्ता एचसी अरोड़ा ने अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री बनने के बाद भी सिद्धू के कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में लगातार काम करने के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की है. न्यायाधीश एसएस सरोन और न्यायाधीश दर्शन सिंह ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई की.

पंजाब के महाधिवक्ता अतुल नंदा अदालत में पेश हुए और उन्होंने इस मामले में जवाब देने के लिए वक्त मांगा. नंदा ने हाल ही में पंजाब सरकार को सुझाव दिया था कि सिद्धू शो में काम करना जारी रख सकते हैं क्योंकि इससे हितों का टकराव नहीं होता है.

इस मामले में अमरिंदर ने राय मांगी थी क्योंकि सिद्धू संस्कृति विभाग भी संभाल रहे हैं. पीठ ने प्रश्न किया कि क्या कानूनी प्रावधान किसी मंत्री को टीवी शो में दिखने पर रोक लगाते हैं. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 11 मई तक के लिए स्थगित कर दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com