विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

पंजाब फ्रंट ने विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की घोषणा की

पंजाब फ्रंट ने विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की घोषणा की
सांसद धर्मवीर गांधी (फाइल फोटो).
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी की अगुवाई वाले पंजाब फ्रंट ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की पहली सूची की आज घोषणा की.

गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे उम्मीदवार डेमोक्रेटिक स्वराज पार्टी समेत फ्रंट के अन्य घटकों की मदद से न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर चुनाव लड़ेंगे. पंजाब को व्यक्तित्व पर नहीं बल्कि मुद्दों पर आधारित वैकल्पिक राजनीति की जरूरत है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सूची को जारी करने से पहले, स्क्रीनिंग समिति ने पटियाला और लुधियाना में वकील हरीश धंडा की अध्यक्षता में दो बैठकें कीं. ’’

गांधी ने अगस्त में पंजाब केंद्रित फ्रंट के गठन की घोषणा की थी. उससे पहले पिछले साल उन्हें और आप सांसद हरिंदर सिंह खालसा को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धर्मवीर गांधी, पंजाब फ्रंट, पंजाब विधानसभा चुनाव, 15 उम्मीदवारों की घोषणा, Dharmaveer Gandhi, Punjab Front, Punjab Assembly Election 2017, 15 Candidates Declared
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com