
कैप्टन अमरिंदर सिंह ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने की पृष्ठभूमि में पंचकूला हिंसा के दौरान कानून का उल्लंघन करने वाले राज्य के पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री पंजाब के मालवा क्षेत्र में संवेदनशील जिलों के तकरीबन एक दर्जन इलाके के अपने दौरे के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद इन इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला लेना या जांच का आदेश देना केंद्र का काम है कि कानून कैसे ध्वस्त हुआ और पंचकूला, हरियाणा के अन्य हिस्से, पंजाब और दिल्ली में अराजकता और हिंसा की घटनाए हुईं.
यह भी पढ़ें: राम रहीम की सजा के ऐलान से पहले किले में तब्दील पूरा रोहतक
उन्होंने अशांति की मुख्य वजह अदालत के फैसले के पहले पंचकूला में बड़ी भीड़ को जमा होने देने की अनुमति देना बताया.
VIDEO: डेरा समर्थकों को जमा नहीं होने देंगे: आईजी रोहतक
प्रधानमंत्री द्वारा हिंसा की निंदा किये जाने का अमरिंदर ने स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार हिंसा में संलिप्त अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उन्हें दंडित करेगी .
इनपुट : भाषा
यह भी पढ़ें: राम रहीम की सजा के ऐलान से पहले किले में तब्दील पूरा रोहतक
उन्होंने अशांति की मुख्य वजह अदालत के फैसले के पहले पंचकूला में बड़ी भीड़ को जमा होने देने की अनुमति देना बताया.
VIDEO: डेरा समर्थकों को जमा नहीं होने देंगे: आईजी रोहतक
प्रधानमंत्री द्वारा हिंसा की निंदा किये जाने का अमरिंदर ने स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार हिंसा में संलिप्त अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उन्हें दंडित करेगी .
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं