विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

सीएम अमरिंदर की अपराधियों को चेतावनी : सरेंडर करो या नतीजे भुगतने को तैयार रहो

इस वर्ष मार्च में राज्य की सत्‍ता संभालने के बाद से मीडिया के साथ बड़े पैमाने पर पहले संवाद में अमरिंदर ने कहा कि इन गुटों से निबटने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी गई है.

सीएम अमरिंदर की अपराधियों को चेतावनी : सरेंडर करो या नतीजे भुगतने को तैयार रहो
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में सक्रिय आपराधिक गुटों को मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे सरेंडर कर दें या फिर परिणाम भुगतने को तैयार रहें.

इस वर्ष मार्च में राज्य की सत्‍ता संभालने के बाद से मीडिया के साथ बड़े पैमाने पर पहले संवाद में उन्होंने कहा कि इन गुटों से निबटने के लिए पुलिस को पूरी छूट दी गई है.

इस बैठक में डीजीपी सुरेश अरोड़ा भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि राज्य में 49 आपराधिक गुट सक्रिय हैं, जिनमें 240 सदस्य हैं. उनमें से 137 लोग जेल में हैं.

इस संवाद में मुख्यमंत्री ने पूरे पंजाब में लगे 'राज्य में आजादी पर जनमत संग्रह' की मांग करने वाले होर्डिंग के बारे में कहा कि वे 'ध्यान देने योग्य नहीं हैं'. ये होर्डिंग कथित तौर पर सिख्स फॉर जस्टिस नाम के एक संगठन ने लगाए हैं और इनमें वर्ष 2020 में 'आजादी' और 'पंजाब आजादी जनमत संग्रह' करवाने की बात कही गई है.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: