विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

पंजाब में सत्ताधारी दल से सुरक्षाकर्मियों में खौफ : भाजपा

पंजाब में सत्ताधारी दल से सुरक्षाकर्मियों में खौफ : भाजपा
पंजाब के खेतों में किसान (प्रतीकात्मक फोटो)
जालंधर: पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के मंत्रियों और नेताओं पर सुरक्षाकर्मियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सत्ता के नशे में चूर मंत्री और कार्यकर्ताओं के कारण सुरक्षाकर्मियों में खौफ पैदा हो गया है.

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने कहा, ‘‘सत्ता के नशे में चूर कुछ अकाली मंत्री और अकाली कार्यकर्ता जिस तरीके से सुरक्षाकर्मियों के साथ पेश आ रहे हैं उससे उनकी हताशा और निराशा झलक रही है.’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रदेश के बठिंडा में जिस तरह अकाली पार्षद के बेटे ने सत्ता और शराब के नशे में होकर एक हवलदार को पीटा और उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया, वह बेहद शर्मनाक है और सरकार इस कुकृत्य के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले भी एक अकाली मंत्री ने हवलदार को थप्पड़ मारकर मुंह तोड़ देने की धमकी दी थी. इससे भी पहले सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने अमृतसर में सरेआम एक सहायक उप निरीक्षक को अपमानित किया था.’’

राज्य की पिछली सरकार में मंत्री रह चुकी भाजपा नेता ने कहा कि अगर पहली बार ही सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्‍यवहार करने पर उन्हें सजा दी जाती अथवा उचित कार्रवाई की जाती तो नौबत यहां तक नहीं आती.

उन्होंने यह भी कहा कि एक शीर्ष पुलिस अधिकारी की टांग तोड़ने और सहायक उपनिरीक्षक को गोली मारने के भी आरोप राजसी पार्टी के नेताओं पर लगे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी, सुरक्षाकर्मी, Punjab, Shiromani Akali Dal, Bhartiya Janata Party, Security Personnel