
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नाभा जेल पर हमला कर खालिस्तानी सरगना सहित छह कैदियों को छुड़ाया
सुखबीर बादल ने NSA अजित डोभाल को घटना के ब्योरे की जानकारी दी
'राज्य सरकार जेल पर हमले के पीछे साजिश का पर्दाफाश करेगी'
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बातचीत के बाद सुखबीर ने ट्वीट किया, 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान आतंकवाद को बहाल करने को लेकर हताश है. जेल पर हमले के पीछे उसका हाथ हो सकता है.' उप मुख्यमंत्री जिनके पास गृह मंत्रालय का भी प्रभार है, ने हालांकि कहा कि राज्य सरकार जेल पर हमले की घटना के पीछे साजिश का हर कीमत पर पर्दाफाश करेगी.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'राज्य की पुलिस चुनावों से पहले पंजाब में शांति भंग करने के लिए आतंकियों और गैंगस्टरों के बीच षडयंत्र की जांच कर रही है.' अधिकारियों ने कहा कि सुखबीर ने घटना के ब्योरे से डोभाल को अवगत कराया और दोषियों को पकड़ने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इस बारे में भी उन्हें अवगत कराया.
उल्लेखनीय है कि एक सनसनीखेज घटना में पुलिस की वर्दी में बंदूकधारियों ने रविवार को उच्च सुरक्षा वाले नाभा जेल पर हमला किया और खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू सहित छह कैदियों को लेकर भाग गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाभा जेलब्रेक, पंजाब में जेल पर हमला, पंजाब, खालिस्तानी आतंकी, हरमिंदर मिंटू, Nabha Jail Break, Punjab Jail Attacked, Punjab, KLF, Harminder Singh Mintoo