
आज शाम मनीष सिसोदिया के घर बैठक होगी
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के विधायकों आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया के घर पर पांच बजे बैठक होने जा रही है. ये मीटिंग पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांग लेने के बाद उठे बवाल को शांत करने के हो रही है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बैठक में पांच से दस विधायक ही हिस्सा लेंगे जबकि पंजाब में आप के 20 विधायक हैं. पार्टी नेतृत्व से खफा कई विधायक इस बैठक में आने से मना कर चुके हैं जिसमें विपक्ष के नेता सुखपाल खैरा भी शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी को छोड़ने की बात पर सांसद भगवंत मान ने कहा- पार्टी को अपने खून पसीने से बनाया है
बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी के विरोध में पंजाब यूनिट के अध्यक्ष भगवंत सिंह मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने से मना किया है लेकिन पंजाब इकाई के कई नेता अब राष्ट्रीय नेतृत्व से आजादी की मांग पर अड़ा हुआ है.
वीडियो : आम आदमी पार्टी की बड़ी मुश्किल
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगने से पार्टी की पंजाब इकाई में संकट शुरू हो गया है और प्रदेश 'आप' नेतृत्व पार्टी से अलग होने एवं एक अलग इकाई के गठन पर विचार कर रहा है. पंजाब 'आप' ने कहा कि केजरीवाल का ‘‘निरीह तरीके से नतमस्तक’’ हो जाना पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
आम आदमी पार्टी को छोड़ने की बात पर सांसद भगवंत मान ने कहा- पार्टी को अपने खून पसीने से बनाया है
बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी के विरोध में पंजाब यूनिट के अध्यक्ष भगवंत सिंह मान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने से मना किया है लेकिन पंजाब इकाई के कई नेता अब राष्ट्रीय नेतृत्व से आजादी की मांग पर अड़ा हुआ है.
वीडियो : आम आदमी पार्टी की बड़ी मुश्किल
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगने से पार्टी की पंजाब इकाई में संकट शुरू हो गया है और प्रदेश 'आप' नेतृत्व पार्टी से अलग होने एवं एक अलग इकाई के गठन पर विचार कर रहा है. पंजाब 'आप' ने कहा कि केजरीवाल का ‘‘निरीह तरीके से नतमस्तक’’ हो जाना पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं