विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू : कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू : कैप्टन अमरिंदर सिंह
सिद्ध की पत्नी नवजोत कौर के कांग्रेस में शामिल होने की पहले ही घोषणा हो चुकी है (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है, बस औपचारिक्ताएं ही बाकी हैं.

कैप्टन अमरिंदर ने यह घोषणा करते हुए बताया कि सिद्धू और उनकी पत्नी हमारे साथ हैं. वह किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते, लेकिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.

बीजेपी का दामन छोड़कर आवाज़-ए-पंजाब नाम से अपनी नई पार्टी बनाने वाले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के कांग्रेस से जुड़ने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और ऐसे में सिद्धू के कांग्रेस से जुड़ने के कयास पहले ही आम थे.

सितंबर में पूरे धूम-धाम के साथ सिद्धू ने अपने अलग सियासी मंच का ऐलान करते हुए समान सोच वाली पार्टियों को साथ आने का न्योता दिया था. रविवार को आवाज़-ए-पंजाब के दो नेता- बैंस बंधु ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद से ही सिद्धू के कांग्रेस के साथ जाने की अटकलें थी.

नवजोत सिंह सिद्धू, परगट सिंह और बैंस बंधु ने मिलकर आवाज़-ए-पंजाब नाम का मंच बनाया था, जिसके दो अहम सदस्य - आत्म नगर से निर्दलीय विधायक सिमरजीत बैंस और उनके बड़े भाई बलविंदर बैंस जो लुधियाना दक्षिण से निर्दलीय विधायक हैं, दोनों आम आदमी पार्टी के साथ जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, विधानसभाचुनाव2017, कांग्रेस, अमरिंदर सिंह, Navjot Singh Siddhu, Punjab, Punjab Assembly Polls 2017, AssemblyPolls2017, Amrinder Singh