विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं मंगलवार को ज्यादा प्रबल दिखीं जब पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि उनकी भाजपा के पूर्व सांसद से मुलाकात हुई है और वह पार्टी को समर्थन देने के ‘इच्छुक’ हैं.

कांग्रेस में दो और अकाली विधायक महेश इंदर सिंह और राजविंदर कौर भागिके पीसीसी प्रमुख की मौजूदगी में शामिल हो गए जिससे पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली दल को करारा झटका लगा है. सूत्रों ने बताया कि सिद्धू पार्टी में शामिल हो सकते हैं और पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद इस महीने नई भूमिका में दिख सकते हैं.

पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नौ या दस दिसम्बर को कर सकती है क्योंकि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्व में इसकी केंद्रीय चुनाव समिति की आठ दिसम्बर को बैठक होगी जिसमें अंतिम सूची का खाका तैयार होगा. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में केंद्रीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के चयन को लेकर विचार..विमर्श किया.

सिद्धू के साथ बैठक की पुष्टि करते हुए अमरिंदर ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर कांग्रेस का समर्थन करने को इच्छुक हैं और अपनी योजना के बारे में जल्द ही घोषणा करेंगे. अमरिंदर ने कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि मेरी उनसे मुलाकात हुई है. मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द वह अपने बारे में घोषणा करेंगे. मैंने उन्हें काफी सकारात्मक पाया. मुझे उम्मीद है कि यह सकारात्मक निर्णय होगा.’

सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. उनकी पत्नी नवजोत कौर हाल में पार्टी में शामिल हुईं जिससे संकेत मिले कि जल्द ही वह भी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. यह पूछने पर कि क्या सिद्धू औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे अथवा नहीं तो पीसीसी प्रमुख ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वह खुद ही घोषणा करेंगे. हम अगले कुछ दिनों में घोषणा का इंतजार करें. मुझे लगा कि वह हमारा समर्थन करने के इच्छुक हैं.’

सिद्धू ने पहले आप के साथ वार्ता की थी लेकिन वह फलीभूत नहीं हो सकी जिसके बाद हाल में उन्होंने आवाज ए पंजाब संगठन बनाया था. बहरहाल बाघापुराना विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले महेश इंदर सिंह और निहाल सिंह वाला विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक राजविंदर कौर ने अकाली नेतृत्व के साथ क्षोभ व्यक्त किया. महेश इंदर सिंह ने कहा, ‘हम उनके वफादार हो सकते हैं गुलाम नहीं. मेरे आवास पर पुलिस भेजकर मेरा जो अपमान हुआ उससे मुझे काफी चोट पहुंची. वे समझते हैं कि मुझे आतंकित करेंगे. मैंने अकाली दल पार्टी टिकट देने से इंकार करने के कारण नहीं छोड़ा है बल्कि अपमान करने के कारण छोड़ा है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्दू, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Navjot Singh Sidhu, Captain Amrinder Singh, Punjab Congress, Punjab Assembly Elections 2017