विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर हमले की आशंका, सघन तलाशी के बाद अफसरों ने ली राहत की सांस

पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर हमले की आशंका, सघन तलाशी के बाद अफसरों ने ली राहत की सांस
पिछले साल सीमापार से आतंकवादी पठानकोट एयरबेस में घुस गये थे और उन्होंने हमला कर दिया था. तस्वीर: फाइल
पठानकोट: पिछले साल आतंकी हमले से दहल चुके पंजाब के पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर दोबारा से हमले की आशंका की खबर मिलते ही सघन तलाशी गई. खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि एयरबेस में संदिग्ध लोग घुस गए हैं. पठानकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलांबरी विजयजगदाले ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस, सेना, वायुसेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस का संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि एहतियातन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगे हैं.

एसएसपी ने कहा कि एयरबेस स्टेशन के पास के गांवों और अन्य इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करते हुए हवाई निगरानी भी रखी जा रही है.

पुलिस ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की गश्त के अलावा त्वरित प्रतिक्रिया दलों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके.

पिछले साल सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गये थे और उन्होंने हमला कर दिया था. इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था.

पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी वहीं चार आतंकवादी मारे गये थे.

दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गये. बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट एयरबेस स्टेशन, सघन जांच, Pathankot Airbase Station, Search Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com