विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

'घर वापसी', 'ठोको' से 'खटैक' तक नवजोत सिंह सिद्धू के पांच पंच

'घर वापसी', 'ठोको' से 'खटैक' तक नवजोत सिंह सिद्धू के पांच पंच
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते नवजोत सिंह सिद्धू
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब चुनाव से कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया... पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन की मौजूदगी में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में सत्तासीन शिरोमणि अकाली दल - बीजेपी गठबंधन सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी सारी पोल वह जनता के सामने खोलेंगे, और अब पंजाब को बचाने के लिए कांग्रेस को ही आना होगा...

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में ड्रग की समस्या और भ्रष्टाचार का मुद्दा ज़ोर देकर उठाया, लेकिन ये गंभीर मुद्दे भी उन्होंने अपने ही स्टाइल में उठाए... पत्रकारों के सवालों के जवाबों में भी सिद्धू का स्टाइल साफ दिखाई दिया... सो आइए पढ़ते हैं, उनके संबोधन की पांच सबसे दिलचस्प बातें...

अपने संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने अपने पिता और दादा को याद करते हुए कहा, "मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, और कांग्रेस में शामिल होने मेरे लिए घर वापसी है..."

पंजाब सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा, "पंजाब में सरकार, नेता और ड्रग माफिया के बीच गठजोड़ है..."

उन्होंने प्रकाश सिंह बादल सरकार को चुनौती देते हुए कहा, "भाग बादल भाग, पंजाब की जनता आती है..."

पंजाब में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेदों को लेकर सवाल पूछे जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कोई मतभेद नहीं हैं... जब लालू-नीतीश एक हो सकते हैं, तो मैं भी किसी भी नेता के साथ काम कर सकता हूं..."

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा, "जहां से पार्टी कहेगी, वहीं से चुनाव लड़ूंगा..."

इनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू अपने संबोधन के दौरान हमेशा की तरह लगातार दोहे, श्लोक भी सुनाते रहे, और कई बार अपनी बात पर ज़ोर देने के लिए 'खटैक' और 'ठोको' जैसे अपने तकियाकलामों का भी इस्तेमाल किया...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com