विज्ञापन

सीमा पार से नशे की तस्‍करी पर लगेगी लगाम... पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्‍टम तैनात

नशे पर लगाम कसने और तस्‍करी रोकने के लिए पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर तीन एंटी ड्रोन सिस्टम को लॉन्च किया गया. मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और ड्रोन-आधारित तस्करी रोकने के लिए कुल 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम स्थापित किए जाएंगे.

सीमा पार से नशे की तस्‍करी पर लगेगी लगाम... पंजाब में भारत-पाक बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्‍टम तैनात
  • पंजाब सरकार ने सीमा पार पाकिस्तान से नशे की तस्करी रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया है.
  • तरन तारण पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने तीन एंटी ड्रोन सिस्टम लॉन्च किए.
  • पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुल नौ एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे, जिन पर 51.4 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

पंजाब सरकार ने ड्रोन के जरिए बॉर्डर पार पाकिस्तान से आने वाले नशे पर लगाम कसने के लिए एंटी ड्रोन सिस्‍टम तैनात किया है. तरन तारण स्थित पुलिस लाइन परिसर में पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीन एंटी ड्रोन सिस्टम को लॉन्च किया. मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘युद्ध नशे के विरुद्ध' मुहिम के तहत पंजाब ने सीमा पार से नशे की तस्करी रोकने के लिए आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है. उन्‍होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एंटी-ड्रोन प्रणाली तैनात की है. 

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और ड्रोन-आधारित तस्करी रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुल 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. इन यूनिटों पर 51.4 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी सुरक्षा पंक्ति एंटी-ड्रोन प्रणाली

उन्होंने बताया कि 2024 में हेरोइन, हथियारों और गोला-बारूद से लदे कुल 283 ड्रोन जब्त किए गए थे और 2025 में अब तक 137 ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं. पठानकोट से फाजिल्का तक सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में यह एंटी-ड्रोन प्रणाली तैनात की जाएगी.  उन्‍होंने कहा कि पंजाब पुलिस के पास ड्रोन को निष्क्रिय करने के लिए ऐसा कोई सिस्टम नहीं था, लेकिन अब यह प्रणाली पंजाब पुलिस को अधिक सक्षम बनाएगी. यह प्रणाली ड्रोन की लोकेशन और उसके ग्राउंड कंट्रोल स्टेशनों का सटीक पता लगाने में सक्षम है. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रणाली ऑटोमेटेड अलर्ट तकनीक के साथ आती है, जो ड्रोन गतिविधि का पता लगते ही तुरंत अधिकारियों को सूचित करती है, जिससे मैनुअल निगरानी की जरूरत नहीं रहती. 

Latest and Breaking News on NDTV

पिछली सरकारों पर बरसे केजरीवाल

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब पाकिस्तान से कोई भी ड्रोन पंजाब की सीमा में प्रवेश करेगा तो एंटी ड्रोन सिस्टम उसे वहीं गिरा देगा.  उन्‍होंने कहा कि पंजाब में बिकने वाला अधिकतर नशा ड्रोन के जरिए पाकिस्तान पार बॉर्डर से आता है. अभी तीन एंटी ड्रोन सिस्टम लागू किए जा रहे हैं. अभी 6 एंटी ड्रोन सिस्टम और आ जाएंगे.

उन्‍होंने कहा कि पंजाब में नशा बंद करने के लिए ‘‘आप'' सरकार वचनबद्ध है और पंजाब के तीन करोड़ लोगों के साथ मिलकर नशे को खत्म करेंगे.  

उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकारों ने तस्करों के साथ मिलजुल कर पंजाब के घर-घर को नशे में धकेल दिया था और उन लोगों ने पंजाब की जवानी बर्बाद कर दी थी. फिर हमारी सरकार आई और नशे के विरुद्ध युद्ध शुरू किया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com