सुखबीर सिंह बादल की फाइल तस्वीर
चंडीगढ़:
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पंजाब के नदी जल को सुरक्षित रखने के कदम उठाने से भाग रही है और कहा कि अकाली दल अपने कर्तव्य से नहीं हटेगा और मुद्दे को सुलझाने के लिए 'उचित कदम' उठाएगा.
सुखबीर सिंह बादल ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी की कोर समिति के साथ ही राज्य कैबिनेट की जल्द ही बैठक होने वाली है, जिसमें पार्टी को मजबूत करने के साथ ही हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं देने के अकाली दल-भाजपा सरकार के निर्णय को और मजबूत करने पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा, 'हम इस प्रतिबद्धता के लिए आवश्यक कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं.' सुखबीर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब कांग्रेस के हताश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह 'इस हद तक गिर' सकते हैं कि अकाली दल-भाजपा सरकार से इस्तीफा देने के लिए कहेंगे.
सुखबीर ने कहा, 'आपने (अमरिंदर ने) संसद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि आपको पटियाला से अगला विधानसभा चुनाव लड़ना है. आपके विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि पार्टी आलाकमान पंजाब विधानसभा के 16 नवम्बर की कार्यवाही का उन्हें हिस्सा नहीं होने देना चाहता था. यह सब समझ के योग्य है, लेकिन आप मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के इस्तीफे की मांग क्यों कर रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया, 'निश्चित रूप से यह हताशा के कारण है और पंजाब के लोग आापको एसवाईएल नहर के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सहयोग करने के खलनायक के रूप में देख रहे हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुखबीर सिंह बादल ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी की कोर समिति के साथ ही राज्य कैबिनेट की जल्द ही बैठक होने वाली है, जिसमें पार्टी को मजबूत करने के साथ ही हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं देने के अकाली दल-भाजपा सरकार के निर्णय को और मजबूत करने पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा, 'हम इस प्रतिबद्धता के लिए आवश्यक कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं.' सुखबीर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब कांग्रेस के हताश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह 'इस हद तक गिर' सकते हैं कि अकाली दल-भाजपा सरकार से इस्तीफा देने के लिए कहेंगे.
सुखबीर ने कहा, 'आपने (अमरिंदर ने) संसद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि आपको पटियाला से अगला विधानसभा चुनाव लड़ना है. आपके विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि पार्टी आलाकमान पंजाब विधानसभा के 16 नवम्बर की कार्यवाही का उन्हें हिस्सा नहीं होने देना चाहता था. यह सब समझ के योग्य है, लेकिन आप मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के इस्तीफे की मांग क्यों कर रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया, 'निश्चित रूप से यह हताशा के कारण है और पंजाब के लोग आापको एसवाईएल नहर के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सहयोग करने के खलनायक के रूप में देख रहे हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, सुखबीर सिंह बादल, सतलुज यमुना नहर लिंक, एसवाईएल, कांग्रेस, अमरिंदर सिंह, अकाली दल, Punjab, Sukhbir Singh Badal, Sutlej Yamuna Canal, Amrinder Singh, Akali Dal