विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

चंडीगढ़ : राष्ट्रपति ने कहा, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से बनेगा देश आर्थिक महाशक्ति

चंडीगढ़ : राष्ट्रपति ने कहा, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से बनेगा देश आर्थिक महाशक्ति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो).
लक्ष्मीदेवी (चंडीगढ़): राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अगर सरकार की स्वच्छ भारत व डिजिटल इंडिया जैसी नवोन्मेषी पहलों का कार्यान्वयन सफलतापूर्वक होता है तो भारत ‘दुनिया में एक आधुनिक आर्थिक शक्ति’ बनेगा.

उन्होंने कहा कि भारत इस समय दूसरी हरित क्रांति की दहलीज पर खड़ा है इसलिए देश को आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए फसलों की उपज बढ़ाने के बारे में इस्राइल से सीखना होगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज यहां उद्योग मंडल सीआईआई के एग्रोटेक सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे.

उन्होंने कहा,‘हमारी सरकार ने आर्थिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में अनेक नई पहलें की हैं, विशेषकर मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्मार्ट इंडिया व डिजिटल इंडिया.. इन सभी योजनाओं का सफल कार्यान्वयन इस प्राचीन सभ्यता को दुनिया की संपन्न, गतिशील व आधुनिक आर्थिक शक्ति में बदलेगा.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि आधुनिक आर्थिक शक्ति बनने के लिए ‘हमारे संसाधनों के प्रभावी इस्तेमाल’ तथा कृषि उत्पादकता को उच्च स्तर पर लाने की जरूरत है.

राष्ट्रपति ने कहा,‘हमें इस्राइल से सीखने की जरूरत है जिसने कम खपत वाली सिंचाई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए उच्चतम फसल उत्पादकता हासिल की है.’ उन्होंने देश को खाद्य अधिशेष व जल अधिशेष राष्ट्र बनाने के लिए इस्राइल के प्रयासों की सराहना की.

सीआईआई के कार्य्रकम में इस्राइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन विशिष्ट अतिथि थे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ बनाने से ‘दुनिया में जादू’ हो सकता है क्योंकि दोनों देशों में व्यापक वृद्धि की संभावनाए हैं. उन्होंने कहा,‘जब इस्राइली कंपनियां व भारतीय किसान मिलकर नेटवर्किंग करते हैं तो वे मिलकर जादू कर रहे हैं. आपने एक बार कहा था कि हर देश का आगे बढ़ने का अपना तरीका होता है. भारत ने नवोन्मेष में दुनिया की अगुवाई की है अब इसे बढ़ाया जा सकता है.’ रिवलिन ने कहा कि भारत ने खाद्य सुरक्षा की महत्ता इस्राइल को समझाई.

हल्के फुल्के अंदाज में रिवलिन ने कहा कि उन्हें हिंदी शब्द ‘जुगाड़’ से प्यार हो गया है. ‘इस्राइल की स्थिति जुगाड़ वाली है. हमारे काम व नवोन्मेष के तरीकों में ‘जुगाड़’ है.’ उल्लेखनीय है कि भारत व इस्राइल ने 2006 में कृषि भागीदारी संबंधी समझौता किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com