विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2017

पंजाब : BSF ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया

मारे गए घुसपैठियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं.

पंजाब : BSF ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया
प्रतीकात्मक चित्र
अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. मारे गए घुसपैठियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं. मौके से एक पाकिस्तानी सिमकार्ड, चार किलोग्राम हेरोइन और 20,000 रुपये कीमत के पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं. यह घटना 19-20 सितंबर की दरमियानी रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर की है.

यह भी पढ़ें : BSF ने दिया संघर्षविराम उल्लंघन का करारा जवाब, दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ के जवानों ने जब चुनौती दी तो, घुसपैठियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से उन पर गोलीबारी की. अपना बचाव करते हुए समुचित जवाबी कार्रवाई की गयी और सीमा पर लगी बाड़ के पास उन्हें मार गिराया गया.'

VIDEO : उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
उन्होंने कहा कि घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई.  प्रवक्ता ने कहा, 'इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और खुफिया विभाग तलाशी अभियान चला रहा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: