विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

भगवंत मान सरकार स्‍वर्ण मंदिर से प्रसारित गुरबाणी को लेकर सिख गुरुद्वारा एक्‍ट में करने जा रही बदलाव

अमृतसर के हरमंदिर साहिब से अभी गुरबाणी के प्रसारण के अधिकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पीटीसी चैनल को दिए हुए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का मानना है कि गुरबाणी पर सभी का अधिकार है.

भगवंत मान सरकार स्‍वर्ण मंदिर से प्रसारित गुरबाणी को लेकर सिख गुरुद्वारा एक्‍ट में करने जा रही बदलाव
मुख्यमंत्री भगवंत मान का मानना है कि गुरबाणी पर सभी का अधिकार है. (फाइल)
नई दिल्ली :

पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) सोमवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लेने जा रही है. इसके तहत अमृतसर के हरमंदिर साहिब (स्‍वर्ण मंदिर) में होने वाली गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा और इसके प्रसारण के लिए टेंडर की जरूरत नहीं होगी. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि सरकार सिख गुरुद्वारा एक्‍ट 1925 में एक नया क्‍लॉज जोड़ने जा रही है. 

भगवंत मान ने एक ट्वीट कर कहा, "वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से हम कल एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं. समाज की मांग के मुताबिक, हम सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में एक नया क्लॉज जोड़ रहे हैं कि हरमंदिर साहिब से गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा. टेंडर की जरूरत नहीं, कल कैबिनेट में, 20 जून को विधानसभा में प्रस्ताव आएगा."

भगवंत मान का मानना है कि गुरबाणी पर सभी का अधिकार है. ऐसे में इसके लिए कोई टेंडर नहीं होने चाहिए, बल्कि यह सभी के लिए मुफ्त में उपलब्‍ध होनी चाहिए.

हालांकि विरोधी पार्टियां मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस फैसले का विरोध कर रही हैं. उनका कहना है सिख गुरद्वारा एक्ट 1925 संसद द्वारा बनाया गया कानून है, जिसमें राज्य सरकार बदलाव नहीं कर सकती है. 

आपको बता दें कि अमृतसर के हरमंदिर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण के अधिकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिलहाल पीटीसी चैनल को दे रखे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "मैं सोचता हूं कि वो एक CM हैं या केजरीवाल के पायलट?": अमित शाह का भगवंत मान पर हमला
* पंजाब के राज्यपाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिख चंडीगढ़ में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खोलने की मांग की
* VIDEO: पंजाब के मोहाली में एक बिल्डिंग का पार्किंग लॉट का बड़ा हिस्सा ढहा, कई वाहन क्षतिग्रस्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com