विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

पंजाब में आतंकवाद से निपटने के लिए एसपीजी के गठन को मिली मंजूरी

बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि एसपीजी की छोटी कोर टीम को नवीनतम और अत्याधुनिक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण के लिए इस्राइल भेजा जाए.

पंजाब में आतंकवाद से निपटने के लिए एसपीजी के गठन को मिली मंजूरी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह. (फाइल फोटो)
  • मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला
  • बैठक में राज्य पुलिस के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
  • आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण के लिए इस्राइल जाएगी टीम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: पंजाब ने आतंकियों से निपटने के लिए कमर कस लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के साथ लगी सीमा वाले राज्य में किसी भी आतंकी हमले या अन्य खतरों से निपटने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित विशिष्ट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रूप (एसपीजी) गठित करने के लिए राज्य पुलिस के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. 

यह भी पढ़ें : पंजाब : इनकम टैक्स के मामले में कोर्ट ने सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा समन

बैठक में रूपरेखा पर हुई चर्चा
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में प्रस्तावित एसपीजी की रूपरेखा पर चर्चा हुई. एसपीजी का गठन सशस्त्र हमलावरों को ढेर करने और आतंकवाद से मुकाबले के अलावा घुसपैठ, हाइजैक, बंधक प्रकरण और अन्य खतरे वाली स्थिति से निपटने के आदेश के साथ होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया था कि एसपीजी की छोटी कोर टीम को नवीनतम और अत्याधुनिक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण के लिए इस्राइल भेजा जाए.

यह भी पढ़ें : एसवाईएल मुद्दे के समाधान के लिए पंजाब, हरियाणा को संयुक्त प्रयास करना चाहिए : राजनाथ

VIDEO: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कई बड़े फैसलों को दी मंजूरी​



आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे सहयोग
बैठक के दौरान जिस प्रस्ताव पर चर्चा हुई उसके मुताबिक एसपीजी का नेतृत्व एडीजीपी स्तर के अधिकारी के साथ आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी उन्हें सहयोग करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com