
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने रविवार को पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाया. मान ने आरोप लगाया कि सुधारात्मक उपाय करने के बजाय कांग्रेस सरकार 'आप' नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने में व्यस्त है.
यह भी पढ़ें
इनकम टैक्स मामले में कोर्ट ने सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा समन
मान ने एक बयान में दावा किया, 'राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो रही है.' आप नेता ने फरीदकोट जिले के जैतो-बजखाना मार्ग पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक मिल मालिक की गोली मारकर हत्या करने की घटना का हवाला दिया. उसकी हत्या मिल के बाहर कर दी गई.
यह भी पढ़ें
लुधियाना में नकाबपोश बाइकसवार ने पादरी की गोली मारकर हत्या की
भगवंत मान ने दावा किया कि जैतो में एक उद्योगपति की दिन- दहाड़े हत्या कर दी गई. यह सामने आया है कि उसने कई बार धमकी मिलने की शिकायत की थी बावजूद इसके पुलिस उसे सुरक्षा देने में नाकाम रही.
VIDEO : पंजाब में किसान ने की खुदकुशी
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि यह दिखाता है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से संकोच कर रहा है, क्योंकि पुलिस के कामकाज में गैर-जरूरी राजनीतिक हस्तक्षेप है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें
इनकम टैक्स मामले में कोर्ट ने सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा समन
मान ने एक बयान में दावा किया, 'राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो रही है.' आप नेता ने फरीदकोट जिले के जैतो-बजखाना मार्ग पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक मिल मालिक की गोली मारकर हत्या करने की घटना का हवाला दिया. उसकी हत्या मिल के बाहर कर दी गई.
यह भी पढ़ें
लुधियाना में नकाबपोश बाइकसवार ने पादरी की गोली मारकर हत्या की
भगवंत मान ने दावा किया कि जैतो में एक उद्योगपति की दिन- दहाड़े हत्या कर दी गई. यह सामने आया है कि उसने कई बार धमकी मिलने की शिकायत की थी बावजूद इसके पुलिस उसे सुरक्षा देने में नाकाम रही.
VIDEO : पंजाब में किसान ने की खुदकुशी
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि यह दिखाता है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से संकोच कर रहा है, क्योंकि पुलिस के कामकाज में गैर-जरूरी राजनीतिक हस्तक्षेप है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं