विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

पंजाब : 'आप' उम्मीदवार पर शिरोमणि अकाली दल के पोस्टर हटाने, चुराने का मामला दर्ज : पुलिस

पंजाब : 'आप' उम्मीदवार पर शिरोमणि अकाली दल के पोस्टर हटाने, चुराने का मामला दर्ज : पुलिस
कोटकपूरा (पंजाब): आम आदमी पार्टी के कोटकपूरा उम्मीदवार पर विधानसभा क्षेत्र के कस्बाई इलाके में शिरोमणि अकाली दल के पोस्टरों को कथित रूप से चुराने और हटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि उम्मीदवार कुलतार सिंह संधवान और 30 अन्य पर चोरी सहित आईपीसी की सबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कोटकपूरा निकाय समिति के कार्यालय से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तस्वीरों को हटाने की भी धमकी दी. प्रशासन ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

समिति के कार्यकारी अधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले फरीदकोट उपायुक्त के निर्देश पर निकाय कर्मचारियों ने सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर और होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए.

इस दौरान उन्होंने जब आम आदमी पार्टी के पोस्टर हटाए तो उन्हें संधवान और उनके समर्थकों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. शिकायत में कहा गया है कि आप के उम्मीदवार ने निकाय कर्मचारियों के साथ र्दुव्‍यवहार किया, उन्हें उनका कार्य करने से रोका और अपने समर्थकों के साथ मिलकर शिरोमणि अकाली दल के पोस्टर हटाए.

हालांकि संधवान ने उनके खिलाफ आपराधिक मामलों को सत्तारूढ़ पार्टी की हताशा का एक और कदम बताया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com