विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

पंजाब चुनावों के लिए अर्धसैनिक बलों की 1,500 कंपनियों की होगी आवश्यकता

पंजाब चुनावों के लिए अर्धसैनिक बलों की 1,500 कंपनियों की होगी आवश्यकता
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
चंडीगढ़: पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और राज्य के सभी 22,600 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों की 1500 कंपनियों की आवश्यकता होगी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'केंद्रीय बलों की नियुक्ति को लेकर भारतीय चुनाव आयोग के पास दो प्रस्ताव भेजे गए हैं. सबसे पहले अगर सभी मतदान केद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाती है तो हमें 1500 कंपनियों (प्रत्येक कंपनी में 60 सुरक्षाकर्मी होते हैं) की जरूरत होगी'.

उन्होंने कहा कि दूसरे प्रस्ताव में संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की 845 कंपनियों की आवश्यकता होगी. अधिकारी ने साथ ही बताया कि अक्तूबर तक 6000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और 150 की पहचान अतिसंवेदनशील केंद्र के रूप में हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब चुनाव 2017, अर्धसैनिक बल, मतदान केंद्र, Punjab, Punjab Elections 2017, Paramilitary Forces, Polling Booths
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com