फर्ग्युसन कॉलेज में नारेबाजी का फाइल फोटो।
मुंबई:
पुणे पुलिस की जांच में सामने आया है कि शहर के फर्ग्युसन कॉलेज में देशद्रोही नारे नहीं लगे। पुणे पुलिस ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है।
29 नारों में से कोई भी देश विरोधी नहीं
पुणे के ज़ोन-1 के डीसीपी परेश दोषी ने NDTV इंडिया को बताया कि फर्ग्युसन कालेज में छात्रों ने कुल 29 तरह के नारे लगाए। इनमें से कोई भी नारा राष्ट्रविरोधी नहीं था। ज्ञात हो कि कैम्पस में बुधवार को हुए उग्र आंदोलन के चलते अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने और गैरकानूनी तौर पर इकठ्ठा होने की धाराएं लगाकर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की है। दूसरी तरफ, देशद्रोही नारे लगने का दावा करने वाली शिकायत कालेज के प्रिंसिपल रविंद्रसिंह परदेसी ने वापस ली है।
राजनीतिक दखल से विवाद गहराया
फर्ग्युसन पुणे का 100 साल से ज्यादा पुराना कॉलेज है। इस सप्ताह के शुरुआत में वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और आंबेडकरवादी छात्रों के बीच संघर्ष हुआ था। इस दौरान राष्ट्रविरोधी नारे लगाने का दावा करते हुए कार्रवाई करने की मांग कालेज के प्रिंसिपल ने की थी। यह विवाद क्रमश: गहराता गया। पिछले बुधवार को इस मुद्दे पर एबीवीपी और आंबेडकरवादी छात्रों ने प्रिंसिपल का घेराव किया। इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के कूद पड़ने की वजह से माहौल गरमा गया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
29 नारों में से कोई भी देश विरोधी नहीं
पुणे के ज़ोन-1 के डीसीपी परेश दोषी ने NDTV इंडिया को बताया कि फर्ग्युसन कालेज में छात्रों ने कुल 29 तरह के नारे लगाए। इनमें से कोई भी नारा राष्ट्रविरोधी नहीं था। ज्ञात हो कि कैम्पस में बुधवार को हुए उग्र आंदोलन के चलते अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने और गैरकानूनी तौर पर इकठ्ठा होने की धाराएं लगाकर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की है। दूसरी तरफ, देशद्रोही नारे लगने का दावा करने वाली शिकायत कालेज के प्रिंसिपल रविंद्रसिंह परदेसी ने वापस ली है।
राजनीतिक दखल से विवाद गहराया
फर्ग्युसन पुणे का 100 साल से ज्यादा पुराना कॉलेज है। इस सप्ताह के शुरुआत में वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और आंबेडकरवादी छात्रों के बीच संघर्ष हुआ था। इस दौरान राष्ट्रविरोधी नारे लगाने का दावा करते हुए कार्रवाई करने की मांग कालेज के प्रिंसिपल ने की थी। यह विवाद क्रमश: गहराता गया। पिछले बुधवार को इस मुद्दे पर एबीवीपी और आंबेडकरवादी छात्रों ने प्रिंसिपल का घेराव किया। इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के कूद पड़ने की वजह से माहौल गरमा गया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुणे, फर्ग्युसन कॉलेज, देश विरोधी नारे नहीं लगे, पुलिस की जांच रिपोर्ट, Pune, Fargusan Collage, Not Anti National Slogans, Police Inquiry Report Submitted