India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया को मिली 12 रनों से जीत, सीरीज भारत के नाम

IND vs AUS 3rd T20I: तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराकर आखिरी टी-20 में जीत हासिल की, हार के बाद भी भारतीय टीम 2-1 से सीरीज जीतने में सफल हो गई. भारत ने पिछले दोनों टी-20 में जीत हासिल की थी

India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया को मिली 12 रनों से जीत, सीरीज भारत के नाम

India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया को मिली 12 रनों से जीत, सीरीज भारत के नाम

IND vs AUS 3rd T20I: तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराकर आखिरी टी-20 में जीत हासिल की, हार के बाद भी भारतीय टीम 2-1 से सीरीज जीतने में सफल हो गई. भारत ने पिछले दोनों टी-20 में जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 187 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप नहीं कर पाई. तीसरे और आखिरी टी-20 में भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत 174 रन ही बना सका. भारत की ओर से  विराट कोहली (Virat Kohli) 85 रन बनाकर आउट हुए. कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 25वां अर्धशतक जमाने में सफल रहे. भारतीय कप्तान को एंड्रयू टाई ने डैनियल सैम्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. कोहली ने अपनी 85 रन की पारी में 61 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में कोहली ने 4 चौके और 3 छक्के जमाए. कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या ने 13 गेेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. पंड्या को एडम जंपा ने आउट कर पवेलियन भेजा.  ऑस्ट्रेलिया  की ओर से मिशेल स्वेपसन को 3 विकेट, मैक्सवेल, सीन एबॉट,  एंड्रयू टाई और एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला. स्कोरकार्ड

इससे पहले  ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने धमाकेदार पारी खेली और 80 रन बनाकर आउट हुए. वेड के अलावा मैक्सवेल ने 54 रन की पारी खेली. दोनों की तूफानी पारी ने कंगारू की टीम को 20 ओवर में रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिला तो वहीं शार्दिुल और नटराजन 1-1- विकेट लेने में सफल रहे. डी आर्शी शॉट रन आउट के तौर पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच की वापसी अच्छी नहीं रही और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं. 14 रन के योग पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा है. स्कोरकार्ड

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर फिंच हार्दिक पंड्या के द्वारा लपके गए. वहीं स्टीव स्मिथ को भी वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. स्मिथ 23  गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के दूसरा विकेट 79 रन पर गिरा. वहीं दूसरी ओर मैथ्यू वेड ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक जमा दिया है. दूसरे टी-20 में भी वेड ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वेड के अलावा मैक्सवेल भी जमकर रन बना रहे हैं.

विस्फोटक मैक्सवेल ने 31 गेंद पर अर्धशतक जमाकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. वेड 80 रन की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने. ठाकुर ने फुलटॉस गेंद पर वेड को एल्बीडब्लू आउट कर पवेलियन भेजा. अपनी 80 रन की पारी में वेड ने 53 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 2 छक्के लगाए. ग्लैन मैक्सवेल 36 गेंद पर 54 रन बनाकर नटराजन का शिकार बने. मैक्सवेल चौथे विकेट के लिए रूप में आउट हुए. 

भारत ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.  तीसरे टी-20 में भारतीय टीम में बदलाव देखने मिल सकते हैं.. भारत के लिये कमजोर कड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का खराब प्रदर्शन रही. पहले टी20 में रविंद्र जडेजा के ‘कनकशन 'विकल्प के रूप में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे चहल दूसरे मैच में काफी महंगे साबित हुए

टीमें:

भारत : केएल राहुल (w), शिखर धवन, विराट कोहली (c), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल

आस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा, एंड्रयू टाय

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​