विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

India vs Australia 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत को मिली 13 रनों से जीत, सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

Australia vs India, 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की. तीसरे वनडे में हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही

India vs Australia 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत को मिली 13 रनों से जीत, सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
India vs Australia 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत को मिली 13 रनों से जीत, सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

Australia vs India, 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की. तीसरे वनडे में हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही. भारत के द्वारा दिए गए 303 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 289 रन ही बना सकी. बुमराह ने जंपा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 289 रनों पर रोक दिया. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा टी- नटराजन को उनके डेब्यू वनडे मैच में 2 विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान एरोन फिंच बनाया. फिंच 75 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. स्कोरकार्ड

वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार 59 रन की पारी खेली. मैक्सवेल को बुमराह ने अपनी यॉर्कर पर बोल्ड कर मैच का पासा पलट दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैक्सवेल के दम पर ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का आसानी के साथ हासिल कर लेगा लेकिन 45वें ओवर में बुमराह ने विस्फोटक मैक्सवेल कोआउट कर मैच का पासा पलट दिया. मैक्सवेल ने अपनी 59 रन की पारी में 38 गेंद का सामना किया जिसमें 3 चौके और 4 छक्के जमाए. वहीं, लगातार 2 शतक जमाने वाले स्मिथ केवल 7 रन ही बना सके, स्टीव स्मिथ को शार्दुल ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया था.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 302 रन बनाए. हार्दिक पंड्या (92) और रवींद्र जडेजा (66) ने छठे विकटे के लिए शानदार पार्टनरशिप कर भारत के स्कोर को रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की. एक तरफ जहां हार्दिक 92 रन बनाने में सफल रहे तो वहीं जडेजा ने भी 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत के स्कोर को 300 के पार ले जाने में मुख्य भूमिका निभाई. इन दो बल्लेबाजों के अलावा विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेली. कोहली ने भी अपने वनडे करियर में 12000 रन पूरा किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर को 2 विकेट, एडम जंपा को 1 विकेट, जोश हेजलवुड को 1 विकेट औऱ सीन एबॉट को एक विकेट मिला. 

तीसरे वनडे में भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम सीरजी में पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत की ओर से विराट 63 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने अपने वनडे करियर का 60वां अर्धशतक जमाया. इसके साथ - साथ कोहली वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.कोहली ने 242वें पारी में 12000 रन वनडे में पूरे किए. कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अर्धशतक जमाकर भारतीय पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की है. हार्दिक ने वनडे में अपने करियर का 5वां अर्धशतक जमाया है. पंड्या को रविंद्र जडेजा का भरपूर साथ मिल रहा है.

पिछले दोनों वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है और लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम असफल रही और करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई.

दोनों टीमों की XI

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

एरोन फिंच (c), मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (w), कैमरन ग्रीन, एश्टन अगर, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

भारत (प्लेइंग इलेवन):

शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com