विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

तृणमूल काले धन के खिलाफ न बोले, अपने गिरेबान में झांके : बुद्धदेव भट्टाचार्य

तृणमूल काले धन के खिलाफ न बोले, अपने गिरेबान में झांके : बुद्धदेव भट्टाचार्य
बुद्धदेव भट्टाचार्य (फाइल फोटो).
कोलकाता: पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में माकपा की जबरदस्त पराजय के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए वरिष्ठ पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद को जब रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है तो ऐसे में तृणमूल को काले धन के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार में असामाजिक तत्वों की भरमार है और पूरी तृणमूल कांग्रेस भ्रष्ट है.

सीबीआई द्वारा रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किए जाने का संदर्भ देते हुए भट्टाचार्य ने कहा ‘‘पार्टी को काले धन के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, कोलकाता, बुद्धदेव भट्टाचार्य, माकपा, तृणमूल, काला धन, West Bengal, Kolkata, Buddhadev Bhattacharya, CPM, Trinmool Congress, Black Money
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com