संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने जम्मू कश्मीर के नगरोटा में कल आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने की मांग को लेकर आज लोकसभा से विपक्षी सदस्यों के वाकआउट को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि पूरे देश में सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी है.
अनंत कुमार ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा ‘‘यह अत्यंत गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. जब कार्रवाई जारी है, तलाशी अभियान जारी है तब ऐसे में इसे मुद्दा बनाकर वाकआउट नहीं किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा ‘‘पूरा देश, सरकार और हम सभी उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं जो शहीद हुए हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं. लेकिन फिलहाल अभियान जारी है, ऐसे में जब सदन को बाधित करना हो तो इसे मुद्दा बनाना और सदन से वाकआउट करना.. यह नहीं होना चाहिए.’’
लोकसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में कल आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने की मांग की. स्पीकर ने यह कहते हुए मांग अस्वीकार कर दी कि इस बारे में (जम्मू कश्मीर में सैन्य शिविर पर हमले पर) स्थिति स्पष्ट होनी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अनंत कुमार ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा ‘‘यह अत्यंत गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. जब कार्रवाई जारी है, तलाशी अभियान जारी है तब ऐसे में इसे मुद्दा बनाकर वाकआउट नहीं किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा ‘‘पूरा देश, सरकार और हम सभी उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं जो शहीद हुए हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं. लेकिन फिलहाल अभियान जारी है, ऐसे में जब सदन को बाधित करना हो तो इसे मुद्दा बनाना और सदन से वाकआउट करना.. यह नहीं होना चाहिए.’’
लोकसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में कल आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने की मांग की. स्पीकर ने यह कहते हुए मांग अस्वीकार कर दी कि इस बारे में (जम्मू कश्मीर में सैन्य शिविर पर हमले पर) स्थिति स्पष्ट होनी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार, संसद का शीतकालीन सत्र, विपक्ष का वाकआउट, शहीदों को श्रद्धांजलि, Anant Kumar, Winter Session Of Parliament, Walkout, Opposition