
स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'काले धन के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है सरकार'
'ब्लैक मनी के खिलाफ मौजूदा कार्यवाही राजनैतिक दलों द्वारा संरक्षित'
स्वराज इंडिया तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में लड़ेगी
मध्य दिल्ली में इस मुद्दे पर एक रैली में स्वराज इंडिया ने आरोप लगाया कि केंद्र अपने आधे मन से किए जा रहे प्रयासों से जनता को गुमराह कर रहा है. हकीकत यह है कि कालाधन के खिलाफ चल रही मौजूदा कार्यवाही राजनैतिक दलों द्वारा संरक्षित है. पार्टी ने राजनैतिक दलों से 30 दिसंबर तक की गई नकदी की घोषणा को सार्वजनिक करने और इसकी विशेष ऑडिट की मांग की.
कभी आम आदमी पार्टी और अन्ना आंदोलन में शामिल रहे योगेंद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी तीन राज्यों - पंजाब, उत्तराखंड और यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी.
स्वराज अभियान के अध्यक्ष प्रशांत भूषण ने कहा, 'मैंने जुलाई, 2014 में कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों का सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. लेकिन कोई भी कदम उठाने के बजाय भ्रष्टाचार और काला धन को रोकने वाले मौजूदा कानूनों और संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योगेंद्र यादव, स्वराज इंडिया, काला धन, ब्लैक मनी, नोटबंदी, प्रशांत भूषण, Yogendra Yadav, Swaraj India, Black Money, Demonetisation, Prashant Bhushan