विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

नोटबंदी : पीएम कभी रोते हैं, कभी हंसते हैं, उन्हें संसद आकर बहस में हिस्सा लेना चाहिए : राहुल गांधी

नोटबंदी : पीएम कभी रोते हैं, कभी हंसते हैं, उन्हें संसद आकर बहस में हिस्सा लेना चाहिए : राहुल गांधी
राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नोटबंदी पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की मांग की. राहुल ने संवाददाताओं से कहा, 'वह संसद के बाहर कभी हसंते हैं तो कभी रोते हैं. प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए और बहस में हिस्सा लेना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लिया, लेकिन उन्होंने नोटबंदी के सरकार के 8 नवंबर के फैसले पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया.

विपक्षी पार्टियां लगातार मांग कर रही हैं कि प्रधानमंत्री नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, संसद, Note Ban, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Parliament